ग्राम पंचायत शाहपुर में,एक महीने पूर्व बने सीसी रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
गुणवत्ताविहीन सीसी रोड सड़क को,एक बूंद पानी भी नसीब नहीं,निर्माण एजेंसी घटिया निर्माण कर डकार गए लाखो रुपए शासकीय राशि।
निर्माण कार्य में उपयंत्री की मिली भगत से घटिया निर्माण को चढ़ाया जा रहा है ग्राम पंचायतो में भेंट
कुसमी/फिरदौस आलम। विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत शाहपुर में एक महीने पूर्व में बना सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया गया है।
आपको बता दे की लाखों रुपए की लागत से बना सीसी रोड निर्माण कार्य, जिसकी गुणवत्ता बिल्कुल खस्ता हाल है,ग्राम शाहपुर में बने सीसी निर्माण कार्य स्टीमेट से हटकर बनाया गया हैं, जहां सड़क का थिकनेस 6 से 8 इंची होता है, वहा पर महज 4 से 5 इंच ही बनाया गया है।
सड़क किनारे साइड शोल्डर की बात करें तो,वह भी मिट्टी का फाइलिंग नहीं किया गया है।
सीसी रोड से लगे एक मीटर मिट्टी मुरम फाइलिंग होना चाहिए था,सीसी रोड में थर्माकोल का उपयोग नहीं होने से सड़क टूटने की संभावना बनी रहती है। सीसी रोड बनाने में थर्माकोल का उपयोग करना अनिवार्य हैं।
सीसी रोड बनने के बाद पानी भी नहीं पटाया जा रहा है, जिससे सीसी रोड में जगह-जगह दरार पड़ने लगा है,वही सीसी रोड कई जगहों से टूट गया हैं।
सीसी रोड की खस्ता हालत देख कर आभास होता है कि विभागीय अधिकारी की भी संलिप्ता है।
जब हमारे रिपोर्टर फिरदोश आलम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सीसी रोड को देख, ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों ने बताया कि,सीसी रोड का कार्य बहुत ही घटिया स्तर का हुआ है, सीसी रोड बनने के एक महीने बाद ही टूटने लगा हैं, सीसी रोड बनते समय वाइब्रेटर मशीन का भी उपयोग नहीं किया गया है।
जब हमने ग्राम पंचायत शाहपुर सरपंच से फोन के माध्यम से बात की तो,सरपंच ने कहा यह सीसी रोड को उपसरपंच ने बनवाया है, इसके बारे में वही बता सकते है, कह कर फोन काट दिया गया।
अब देखना यह है की,खबर प्रशासन के बाद जनपद पंचायत में बैठे अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही करते भी है या नहीं।