वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा
:- रायपुर. ब्लॉक तिल्दा नेवरा के गाँव सकरी में गांव चलो अभियान के तहत ग्राम पंचायत सकरी में ग्रामवासियों से भेंट कर उनका हाल चाल जाना और उन्हें भाजपा सरकार की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही नव वर्ष का कैलेण्डर भी वितरित किया गया।इस मौके पर केबिनेट मंत्री टांकराम वर्मा से मिलने भगवान राम सीता की वेशभूषा में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी मंत्री से मुलाकात की है।