प्रतापपुर

आज चौथे दिन भी नहीं लग सका कोई सुराग गुमशुदा बच्चे रिशु का

Share this

आज चौथे दिन भी नहीं लग सका कोई सुराग गुमशुदा बच्चे रिशु का

शहादत हुसैन प्रतापपुर

प्रतापपुर में 29 जनवरी को शाम 4:00 बजे से लापता हुए बच्चे रिशु का अभी तक कोई जानकारी नहीं लग सका है कल डॉग स्क्वायड की टीम ने भी अपने टीम के साथ पहुंचकर खोज बिन करने का काफी प्रयास किया मगर उससे भी कोई सही जानकारी नहीं लग सका ,स्वांग बच्चे के घर से निकल कर कुछ दूरी पर तालाब के पास जाता और फिर वहां जाकर रुक जाता फिर वहां से घर जाता और घर से फिर वापस आकर के तालाब के पास रुक जाता व गोताखोरों की टीम ने भी आकर के घर से कुछ ही दूरी पर एक बड़े से पक्की तालाब में आकर पूरी टीम ने काफी खोजबीन की ,पूरे तालाब को खंगाला लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

पूरे प्रतापपुर के लोग इस मामले को लेकर काफी दुखी और असमंजस की स्थिति में है, और अपने-अपने विचार रख रहे हैं कुछ लोगों का कहना है यह किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है और कुछ लोगों का कहना है कि प्रतापपुर से बाहर भी कुछ बच्चे गुमशुदा होने की जानकारी मिल रही है ,हो सकता है कि सभी बच्चों के गुमशुदा होने के पीछे ऐसी किसी एक ही गिरोह का हाथ हो ।

प्रतापपुर और जहां भी बच्चे गुमशुदा हुए हैं सभी जगह के कैमरे की तलाशी ली जाए क्या कोई ऐसी गाड़ी मैच कर रही है , जो इन जगहों पर गई हो।

और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ,जब तक यह बच्चा मिल ना जाए तब तक लोग राहत की सांस नहीं लेंगे।

किसी ने जानकारी दिया कि अंबिकापुर में बच्चा को देखा गया है,जिस जगह का नाम बताए थे उसे जगह पे परिवार के सारे सदस्य और प्रतापपुर के लोग जाकर के घेराबंदी किए जांच पड़ताल किए सीसी टीवी खंगाले लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी कल बच्चे के घर आकर परिवार वालों को संतावना दी व कहा कि बच्चे को ढूंढने में हम हर संभव मदद करेंगे।
बच्चे को ढूंढ़ लायेंगे उन्हें हम अपनी ओर से ईनाम देंगे ।

घर में जानकारी लेने वालों की व ढांढस बंधाने वालों की भीड़ सी लगी रहती है सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्चा सुरक्षित हो और जल्द से जल्द घर वापस आ जाए। और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *