बिलासपुर

परीक्षा पे चर्चा से पूर्व केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता

Share this

परीक्षा पे चर्चा से पूर्व केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता

बिलासपुर/यु मुरली राव। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 29 जनवरी 2024 से पूर्व दिनांक 23.01.2024 को केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर मे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना है।
इस हेतु केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर को नोडल केन्द्र बनाया गया है।
विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के बहुप्रतीक्षित संवाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ हेतु पूरे बिलासपुर जिले में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में इस संवाद के पूर्व केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में दिनांक 23 जनवरी 2024 पराक्रम दिवस पर “चित्रकला स्पर्धा” आयोजित किया गया है। इसमें परीक्षा पे चर्चा विषय के साथ मिशन आदित्य एल -1 और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस आदि विषय सम्मिलित हैं। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को तनावमुक्त परीक्षा हेतु प्रोत्साहित करना एवं उनमें जागरूकता का संचार करना है।
इस प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों के 100 विद्यार्थी सहभागिता देंगे। इनमें सीबीएसई स्कूल, स्टेट स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे l प्रथम स्थान पाने वाले पाँच विद्यार्थियों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट एवं अन्य सभी 95 प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे l
परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में बच्चों से सीधे संवाद करेंगे, अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। ये केंद्र सरकार का एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे l
नोडल अधिकारी धीरेन्द्र झा ने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह एच आयोजन जिले के सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने इस हेतु मीडिया से समर्थन का भी आह्वान किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *