महासमुंद

महासमुंद पुलिस थाना सिंघोड़ा व साइबर सेल की गांजा की अवैध बिक्री व परिवहन के विरुद्ध बडी कार्यवाही

Share this

महासमुंद पुलिस थाना सिंघोड़ा व साइबर सेल की गांजा की अवैध बिक्री व परिवहन के विरुद्ध बडी कार्यवाही

10 किलोग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महसमुंद/ स्वप्निल तिवारी -पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था.जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 10/01/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था.

चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक मेहरूम कलर कि बिन‍ा नंबर टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी को रोका गया स्कुटी चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह उम्र 33 साल साकिन निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताये जो पिट्ठू बैग मे 03 पैकेट एवं स्कूटी तलाशी लेने पर सीठ के नीचे डिक्की मे 07 पैकेट कुल10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा हरा रंग के‍ प्लास्टिक झिल्ली से पैकिग किया हुआ रखा मिलने से आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.

आरोपी 01- नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह उम्र 33 साल साकिन निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) के कब्जे से 10 पैकेट मे भरा हुआ कुल10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

*जप्त संपत्ति*
▪️10 पैकेटो मे हरा रंग के प्लास्टिक झिल्ली से पैकिग किया हुआ. 10किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीबन 500000रूपये।

▪️ घटना मे प्रयुक्त एक मेहरूम कलर कि बिन‍ा नंबर टीव्हीएस जुपिटर स्कूटी कीमती 100000 रूपये।

▪️ 01 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये नगदी रकम 800 रूपये कुल जूमला कीमती 6,01,800 रूपये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *