बिलासपुर वॉच

शिव टॉकिज में कल से शुरू होगा जादूगर सम्राट अजूबा हैरतअंगेज जादू का शो

Share this

शिव टॉकिज में कल से शुरू होगा जादूगर सम्राट अजूबा हैरतअंगेज जादू का शो

बिलासपुर। जादूगर अजूबा पहली बार दिखायेंगे दुनिया का सबसे खतरनाक स्टंड मैजिक अंडर वाटर डेथ चैलेंज बिलासपुर। अपने जादुई कारनामों से दुनिया के लाखों लोगो को चकित और आनंदित कर चुके सुपर स्टार जादूगर सम्राट अजूबा नये नये जादुई करतब और दुनियां का सबसे खतरनाक स्टंड अंडर वाटर डेथ चैलेंज लेकर न्यायधानी बिलासपुर आ गए है और शिव टॉकिज में उनके कार्यक्रम 5 जनवरी की शाम से शुरू होने जा रहा है, उद्दघाटन शो के मुख्य अतिथि होंगे विधायक अमर अग्रवाल आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिसे आज संरक्षण की जरूरत है। अब तक अनेक अवार्डस और पुरस्कारों से सम्मानित नानगर हरियाणा के निवासी जादूगर अजूबा ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का उद्देश्य है, उन्होने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए नए करतब प्रस्तुत कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार अनेको नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे जैसे – अंडर वाटर डेथ चैलेंज स्टंड मैजिक, यह एक ऐसा करतब है जिसे छत्तीसगढ़ के लोगों ने अभी तक नहीं देखा है। क्योंकि यह करतब हिंदुस्तान में सिर्फ जादूगर अजूबा ही दिखाते है और वो पहली बार यहां आए है इसी तरह लड़की को टुकड़ों में काट कर जोड़ना लड़की को हवा में उड़ाना, जिंदा लड़की के शरीर को दो टुकड़ा कर देना आदि अनेका ऐसे करतब है जो बिलासपुर में भव्य रूप में दिखाएं जाएंगे उन्होने बताया कि यहा रोजाना दो शो 1:15 बजे और 6:15 बजे से शुरू होंगे रविवार को तीन शो 1:15 बजे 4:15 बजे और 6:15 बजे होंगे जबकि स्कूल के बच्चों और संस्थाओं के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे, हर शो दो घंटे का होगा जिसमें रहस्य रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामें होंगे एडवांस टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से ही हॉल पर शुरू हो जाया करेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो, इसके आलाव ऑनलाईन भी टिकट www.jadugarajooba.com पर उपलब्ध है प्रेस वार्ता के दौरान जादूगर अजूबा के प्रबंधक रुद्रप्रताप सिंह, पी आर ओ मदन भारती एवं बिलासपुर के वरिष्ठ जादूगर आर.पी. अग्रवाल भी उपस्थित रहे जादूगर अजूबा ने प्रेस वार्ता के दौरान कई रोमांचक जादुई करतब भी दिखाए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *