20 जनवरी से दो दिवसीय सीएमडी कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ व्यंजन मेला आयोजित
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा नए वर्ष में 20 और 21 जनवरी 2024 को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला का आयोजन सीएमडी कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। आयोजन को लेकर पिछले दिनों अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के प्रदेश कार्यालय कपिल नगर में प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजनो को उपलब्ध कराने के साथ कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, रंगोली, मेहंदी ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने पर चर्चा हुई। सभी प्रतिस्पर्धाओ के विजेताओं को पुरस्कृत करने और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने पर भी निर्णय लिया गया। स्टॉल तथा प्रतियोगिता के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया। छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला एवं हाट में स्टॉल बुकिंग के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। विगत वर्षों की तरह इस बार भी इस छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। शनिवार और रविवार सुबह 10:00 से रात 10:00 बजे तक सीएमडी कॉलेज मैदान में व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ लोग खरीदारी का भी आनंद ले पाएंगे, तो वही प्रतिभागी विभिन्न स्पर्धा में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीतने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।