क्राइम वॉच बड़ी ख़बर

मृत ऑटो चालक को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे युवक की हत्या कर अपने आपको मृत घोषित करना चाहता था !

Share this

मृत ऑटो चालक को कोरबा पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे युवक की हत्या कर अपने आपको मृत घोषित करना चाहता था !

बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/12/2023 को शंकर शास्त्री बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से सीपत होते हुए पंतोरा थाना के अंतर्गत सवारी लेकर करीब 07:30 से 08:00 शाम को गया था और 26/12/2023 के सुबह 06:30 बजे उसकी पत्नी को पंतोरा थाना से फोन आया की आपके पति का दुर्घटना हो गया है। जब बाकी घर वाले बात किए तो पता चला की उसका मौत हो गया है जब घर वाले दुघटना स्थल पर पहुंचे तो ऐसा किसी प्रकार का दुर्घटना नहीं लगा ऐसा ज्ञात हो रहा था की ऑटो को जान बुझकर पलटाया गया और उसका शव ऑटो से कुछ दूरी पर पड़ा मिला और उसका सिर किसी ठोस चीज या पत्थर से कुचला गया था। परिजन द्वारा शिनाख्त करने के पश्चात पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया, और परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद ऑटो संघ द्वारा ऑटो चालक की हत्या के संदेह पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर जिला कलेक्टर एवं बिलासपुर विधायक के नाम ज्ञापन सोपा गया जिस्म की आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और परिजन को मुआवजा की मांग की गई थी। आज अचानक इस ऑटो चालक को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, ऑटो चालक की गिरफ्तारी की खबर लगते ही परिजन और ऑटो संघ एवं संबंधित लोगों आश्चर्य में पड़ गए। सूत्रों के मुताबिक ऑटो चालक ने पुलिस और अन्य लोगों से बचने के लिए अपना हुलिया बदलने के लिए अपने मुंडवा दिए थे, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछता जारी है जल्द ही कोई बड़ा खुलासा और इस साजिश के पीछे और कौन-कौन शामिल है पता चलेगा। आश्चर्य की बात यह है की परिजनों द्वारा उसके शव की शिनाख्त भी की गई थी। ऐसे में यह संदेह पैदा होता है कि इतनी बड़ी साजिश को अकेला एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता हो सकता है शंकर शास्त्री का कोई संबंध व्यक्ति भी इसमें शामिल, हत्या का खुलासा होने के पश्चात इसके पीछे क्या साजिश है यह सामने आएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *