सारंगढ़-बिलाईगढ़

करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन,आर डी साहू रहे मुख्यातिथि

Share this

करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन,आर डी साहू रहे मुख्यातिथि

सारंगढ़ बिलाईगढ़ -एच डी महंत/भटगांव: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद को आवश्यक माना गया है। यही कारण है कि हर वर्ष स्कूलों में खेलकूद से संबंधित कई प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में भटगांव के करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में परम श्रद्धेय श्री आर. डी. साहू सर जी ने बच्चों को संबोधित किया। आदरणीय पालकगण एवं बाहर से आए हुए अतिथि गण उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि एवम पालकगण के करकमलों के माध्यम से खेल कूद प्रतियोगिता मे विजेता एवम प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सील्ड तथा मेडल वितरण किया गया।

कक्षा के. जी. 1 से 11 वीं तक के बच्चों ने विविध खेल- कूद में बड़ चड़ कर हिस्सा लिए गए ।केजी 1 से बिस्कुट रेस में भावेश चंद्रा प्रथम, महि आदित्य द्वितीय, लावनया साहू तृतीय, केजी 2 से लीना आदित्य प्रथम, कर्टिकेश्वर द्वितीय, रिशी पटेल तृतीय।
कक्षा- पहली से वेदांत प्रेमी प्रथम, सचिन टंडन द्वितीय, हिमांशु सिदार तृतीय। कक्षा नर्सरी से 100 मीटर रेस में वासु केवट प्रथम, यश वैष्णव द्वितीय, प्रतिमा निसाद तृतीय,कक्षा केजी 1 से डेनिश पटेल प्रथम, नियति साहू द्वितीय, विवान बघेल तृतीय,
कक्षा केजी 2 से प्रणव साहू,प्रथम, साक्षी साहू द्वितीय, पलिया प्रेमी तृतीय,कक्षा – पहली से खिलेंद्र देवांगन प्रथम, हिमांशु सिदार द्वितीय, पीहू साहू तृतीय।
स्पून रेस में – श्रेय बघेल प्रथम, जागृति यादव द्वितीय, आकांक्षा बंजारे तृतीय, वर्षा कुर्रे प्रथम, सोनम बंजारे द्वितीय, आकांक्षा चौहान तृतीय,100 मीटर रेस में- सिमरन महिलाने प्रथम, अंजू साहू द्वितीय, दीक्षा प्रधान तृतीय, मयंक यादव प्रथम, रनवीर केवट द्वितीय, आयुष लहरे तृतीय, निकिता सिदार प्रथम, हिमांशु साहू द्वितीय, मुस्कान साहू तृतीय,
फलक साहू प्रथम, आयुष साहू द्वितीय, रुद्र साहू द्वितीय, दुर्गा साहू तृतीय।

कबड्डी में (बालक) (ग्रुप सी) की जीत हुई,
कबड्डी ( बालिका) (ग्रुप मानसी) की जीत हुई,रिले रेस में 31 सेकंड से हुई जीत,रस्सा – कस्सी में संजना ग्रुप की जीत हुई।क्रिकेट में भिलाई टीम की हुई जीत।सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा खेल कूद के माध्यम से दिखाई।विद्यालय परिवार में- परम श्रद्धेय प्राचार्य नरेश चौहान जी , परम सम्माननीय स्कूल संचालक महोदया प्रियंका चौहान जी, श्री देवानंद साहू (, श्री रमेश कुर्रे, श्री सुरेन्द्र भारती, श्री देवानंद चौहान, श्री चिन्मय मेहेर, श्री लीलाधर कुर्रे, श्री गजानंद साहू, रश्मि देवांगन, भारती आदित्य, संध्या साहू, प्रीति देवांगन, हेमलता पटेल, मीनाक्षी साहू , भावना देवांगन, ममता केशरवानी, सेवती साहू, निधी पटेल, रेश्मा मानिकपुरी, अंजली कुर्रे (आफिस इंचार्ज) सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा अपनी जिम्मदारी पूर्वक सराहनीय कार्य किए , विद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा शिख दिए हैं की खेल – कूद के माध्यम से बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक विकास होती हैं । शिक्षा के साथ – साथ जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार बंधुओ का भी विशेष योगदान रहा!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *