रायपुर वॉच

साय मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार…बृजमोहन अग्रवाल समेत 9 विधायक मंत्री पद की लेंगे शपथ

Share this

रायपुर । छत्तीसगढ़  में मंत्रिमंडल  के विस्तार को लेकर अब सस्पेंस ख़त्म हो गई है, साय कैबिनेट के 9 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह राजभवन में 11.45 बजे होगा।  मंत्रिमंडल के विस्‍तार के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली रवाना हो जाएंगे. दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात करने के बाद साय 23 को रायपुर लौटेंगे. इसके बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा।

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े शपथ लेंगे.

सरगुजा संभाग से तीन विधायकों के नाम

सरगुजा संभाग से तीन विधायकों के नाम हैं। जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े- भटगांव से, राम विचार नेताम रामानुजगंज से और श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ से हैं। बस्तर के नारायणपुर से केदार कश्यप, बिलासपुर संभाग से लखन लाल देवांगन, ओ पी चौधरी, दुर्ग संभाग से दयालदास बघेल, रायपुर संभाग से बृजमोहन और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है। इस प्रकार से देखा जाए तो विष्णुदेव साय के नौ रत्नों में 4 पुराने और 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *