देश दुनिया वॉच

महादेव एप मामला, एक और आरोपी नोएडा से गिरफ्तार…इतने करोड़ की ठगी में शामिल होने का आरोप

Share this

नई दिल्ली। पुलिस ने महादेव एप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हिमांशु पर करीब 400 करोड़ की ठगी में शामिल होने का आरोप है। फरवरी में पुलिस ने महादेव एप गेमिंग फ्रॉड का खुलासा किया था।

नोएडा के सेक्टर 108 में आॅनलाइन गेमिंग ऐप का दफ्तर खोलकर ठगी की जा रही थी। पुलिस की टीम ने कार्यालय पर धावा बोलकर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि अब तक इस मामले में 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

महादेव एप गिरोह का जाल भारत के अलग-अलग शहरों के अलावा दुबई, सिंगापुर, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग तक फैला था। दुबई में बैठा सौरभ गिरोह का संचालन कर रहा था. जबकि इस गिरोह का मुख्य नेटवर्क छत्तीसगढ़ में है।

नवंबर में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने इस गिरोह के बदमाशों पर गैंगगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसमें शामिल हिमांशु को महामाया फ्लाईओवर के पास दबोच लिया. आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप, 73 मोबाइल, 6 पासबुक और 90 डेबिट कार्ड बरामद किए गए थे।

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया था कि महादेव बुक का मालिक सौरभ चंदाकर डील कराता था। लोगों को ठगने के लिए आरोपियों ने दुबई में ट्रेनिंग ली थी. गिरोह का जाल भारत के अलग-अलग शहरों में भी फैले होने का खुलासा हुआ था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *