मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने में यू.पी.एल. कंपनी का उत्कृष्ट व महत्वपूर्ण योगदान
*कौड़िया गाव के शासकीय प्राथमिक शाला 313 छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री। ब्रेंच व डेस्क का वितरण एंव 4 छात्रों ( शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ) को परीक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहन प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया*
*सीपत /सतीश यादव*/ :- सीपत के प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत कौड़िया में स्कूली बच्चों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने यू.पी.एल कंपनी
का उत्कृष्ट योगदान रहा।
मंगलवार 12/12/2023 को यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड (एनटीपीसी एवं रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम) नैगमिक सामाजिक दायित्व 23/24 के तहत शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु आवश्यक सुविधाएं जैसे स्कूल में बेंच एवं डेस्क तथा शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
इसके अतिरिक्त स्कूल के कमरे की विद्युतीकरण का नवीनीकरण किया। गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ यू.पी.एल. कंपनी के आवासीय प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता जी ने कहा कि यू.पी.एल कंपनी पिछले कई वर्षों से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में हमेशा कटिबद्ध रही है और करती भी रहेगी। इसके उपरांत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कौड़िया के छात्रों को वार्षिक परीक्षा एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रमाण पत्र एवं इनाम की राशि प्रदान करके उनके मनोबल उचा किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शासकीय शाला के प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री पटेल और माध्यमिक शाला के प्रधानाचार्य श्री एसके राठौर सहित स्कूल के अन्य सभी शिक्षकों द्वारा यू.पी.एल. कंपनी के इस बेहतर कार्यों एवं उत्कृष्ट विचारों की प्रशंसा करते हुए अपना आभार प्रकट किया।
इस नैगमिक
यू.पी.एल.कंपनी के आवासीय प्रबंधक रोहित गुप्ता जी सहित अन्य अधिकारीगण एस एन प्रधान, डी एन मुदुली,अमित कुमार, सतीश कुमार पाण्डेय,योगेश कुमार साव, आनंद प्रकाश कुमार,निलय निधि मिश्रा,मृनमय मुकुल, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार दुबे,संजय खैरवार, सुनील कुमार घुगें,विजय दास, तथा अन्य सहकर्मी शिव शंकर,राम नारायण, एवं उमेश चंद्राकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।