फ्रिज देने के नाम पर ठगी, आरोपी को पकड़ा पुलिस ने
अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुमशुदा बालिकाओं को ढूंढने में पुलिस को मिली कामयाबी
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम उपका में रहने वाले गजेंद्र जायसवाल के किराना दुकान में कोका-कोला और फ्रिज देने की बात पर दस हजार रुपए लेकर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी कटनी निवासी परविंदर सिंह उर्फ जसमीत सिंह उर्फ शमी सिंह ने जून महीने में गजेंद्र जायसवाल से फ्रिज देने के नाम पर दस हजार रुपए लिए थे। बाद में पता चला कि वह इसी तरह से ठगी करता है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जूना पारा में आरोपी फिर से एक और नये नाम के साथ ठगी करने के लिए शिकार तलाश रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।इधर एसपी के आदेश के बाद मस्तूरी पुलिस लगातार गुमशुदा की तलाश कर रही है। अब तक मस्तूरी पुलिस दस बालिकाओं को बरामद कर चुकी है। इसी कड़ी में दो और गुमशुदा बालिकाओं को पुणे से बरामद किया गया है। वृस्तित समाचार यह है कि गत 17 अगस्त 2023 को बालिकाएं घर में बिना किसी को कुछ बताएं कहीं चली गई थी, जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को पता चला कि बालिकाएं पुणे में है, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
इधर रात्रि गश्त के दौरान मस्तूरी पुलिस के हाथ एक चोर लगा, जिससे इसी साल अगस्त महीने में दर्री घाट स्थित सरस्वती इंटरप्राइजेज में हुई चोरी के मामले के तार जुड़े हुए थे। आरोपी दर्रीघाट निवासी शेख जुबेर ने बताया कि उसने अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुर्रे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेज में चोरी की थी। दोनों ने आपस में चोरी का सामान बांट लिया था। बंटवारे में उसे 7 सीलिंग फैन, 2 कूलर फैन, एक एग्जास्ट पंखा, एक और पंखा मिला था जिसे उसने अपने घर में कुछ दिनों तक रखा और फिर नेशनल हाईवे से गुजर रहे एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर को यह सामान दस हजार रुपए में बेच दिया । इस रकम को और चोरी से मिले दो हजार रुपए को भी उसने खाने-पीने में खर्च कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उसके पास से एक ऑक्सलर कंपनी का पंखा बरामद किया है। चोरी के आरोप में शेख जुबेर को गिरफ्तार किया गया है। इधर कोटा पुलिस ने भी करीब साल भर से गायब नाबालिग बालिका को ढूंढ निकाला है। 16 साल 4 महीने की नाबालिक किशोरी गत 21 नवंबर 2022 की दोपहर घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई थी। बालिका के अपहरण की शिकायत थाने में की गई थी। तब से पुलिस उसे ढूंढ रही थी । पुलिस को सूचना मिली की नाबालिग रायपुर में है। पुलिस जब उसके पास पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि परिजनों से नाराज होकर नाबालिक रायपुर चली गई थी, जिसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
तोरवा पुलिस ने भी शंकर नगर में रहने वाली 19 साल की गुमशुदा रितु यादव को ढूंढ निकाला है। बरामद करने के बाद उसे परिजनों के हवाले किया गया है।