
तीन साल से लापता युवती को पुलिस ने ढूंढा तो वह बन चुकी थी दो बच्चों की मां
अपने प्रेमी के साथ विवाह कर बिता रही थी सुखी जीवन
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। पिछले दिनों बैठक लेकर एसपी संतोष सिंह ने जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश तेज करने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश का पालन करते हुए कोटा पुलिस ने तीन साल से लापता युवती को ढूंढ निकाला है। विदित हो लापता युवती बाकायदा विवाह कर अपने पति के साथ जीवन यापन कर रही थी। घटना कुछ इस प्रकार है कि लखोटाना निवासी 22 साल की युवती घर में बिना किसी को कुछ बताएं कहीं चली गई थी। जब उसके बारे में कोई जानकारी ना हुई तो 23 फरवरी 2020 को गुमशुदा इंसान के रूप में उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन उसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। प्रकरण पर एसपी के निर्देश के बाद जब कोटा पुलिस ने तलाश तेज की तो जानकारी मिली की गुमशुदा युवती अपने पति मानसिंह के साथ ग्राम तेंदुआ में रह रही है।
तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से संपर्क किया तो पता चला कि फरवरी 2020 में महिला अपने प्रेमी मानसिंह के साथ भाग कर रायपुर चली गई थी। जहां दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह भी कर लिया था। उसके बाद वो काफी समय तक मानसिंह के साथ दुर्ग और अन्य शहरों में रही। दोनों को लगा कि जब मामला ठंडा हो गया है तो दोनों वापस ग्राम तेंदुआ आ गए। पुलिस ने भी युवती के बालिग और विवाहित होने के कारण उसे उसके पति मानसिंह के सुपुर्द कर दिया है । मानसिंह की किस्मत अच्छी थी कि उसे उसकी पत्नी वापस मिल गई नहीं तो ऐसे अधिकांश मामलों में भाग कर शादी करने वाले युवकों के प्रेम का अंत सलाखों के पीछे जाकर होता है।
