राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के छात्र ने दिखाया हुनर
चिरमिरी (भरत मिश्रा) । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तत्वाधान में 23 से 25 नवंबर तक आगरा में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के आठवीं कक्षा के छात्र अतुल्य राउल ने “अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जानें” शीर्षक पर शहरी क्षेत्र में पक्षियों के बचाव पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपना हुनर दिखाया । छात्र अतुल्य ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से तीन सतही बॉक्स को शहर के प्रत्येक पक्के मकान की छत पर स्थापित करने के रूपरेखा का प्रदर्शन किया, इन बक्सों में पक्षियों के रहने से लेकर उनके खाने का संग्रहण तक की व्यवस्था होगी साथ ही इन्होंने अपने प्रोजेक्ट में रेडियो फ्रीक्वेंसी का विवेकहीन प्रयोग को कम करने की बात कही। आपको बता दे कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और वैज्ञानिक सोच के कारण ही इतने कम उम्र में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में अतुल्य का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। इस उपलब्धि पर प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का प्रोजेक्ट और प्रदर्शन छात्रों के लिए एक शोध कार्यक्रम है, यह शोध कार्य छात्रों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। श्री सिन्हा ने समस्त विद्यालय परिवार की और से छात्र अतुल्य की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।