बिलासपुर

सरकंडा के कपड़ा दुकान डिग्निटी में लगी आग,समय रहते काबू कर लिया गया

 

सरकंडा के कपड़ा दुकान डिग्निटी में लगी आग,समय रहते काबू कर लिया गया

बिलासपुर। आज सुबह सरकंडा में पुराने पुल से सीपत चौक के बीच स्थित कपड़ा दुकान डिग्निटी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, समय रहते सतर्कता बरते हुए आग पर काबू पा लिया गया,

डिग्निटी कपड़ा दुकान सरकंडा पुराने पुल के उस पर है, यह इलाका पूरी तरह से रिहायशी है अगर यह आग तेज़ हो जाती तो आपने साथ अगल -बगल के मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचती । फिलहाल आप पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की हानि नहीं  होना बताया गया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *