रायपुर वॉच

नेवरा बस्ती पारा में शैलेश के प्रति मत करने उमड़े लोग

Share this

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- बलौदाबाजार विधानसभा चुनाव बूथ 184 में शरद वर्मा की मेहनत रंग लाती दिख रही है सबसे ज्यादा वोटिंग महिलाओं ने अभी तक पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। टोटल मतदाता 1354 हैं जिसमे पोलिंग बूथ का रुझान-मंगलदास पाटकर प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती नेवरा बूथ क्रमांक 184 दोपहर 1. बजे कुल मतदाता 1354 जिसमें से कुल 38.33%मतदान हुआ है, में महिला वोटिंग 282 एवम पुरुष वोटिंग 237 कुल 519 वोट डल चुके हैं। इसीतरह हेमलाल साहू ने भी दिन रात कड़ी मेहनत कर शैलेश नितिन त्रिवेदी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने मेहनत की है जिसकी रूझान भीड़ देखकर लग रही है। भाजपा के दशरथ साहू और पोषण वर्मा ने कहा कि ये भीड़ तो मातृ वन्दन योजना की है हर महीने 1000 भाजपा की सरकार को लाने लोग भाजपा के टांकराम वर्मा को मत करने आये हुए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *