रायपुर। छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है। वहीँ छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 37.87 % मतदान किये जा चुके है।
रायपुर की सीटों पर 32.37 प्रतिशत वोटिंग हुई
अभनपुर –35.57 %
आरंग – 34.3 %
धरसीवा – 36.92 %
रायपुर नगर उत्तर –32.2 %
रायपुर नगर दक्षिण -31.13 %
रायपुर नगर पश्चिम – 30.32 %
रायपुर ग्रामीण– 28.8 %