शासकीय महाविद्यालय रतनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के रूप में मनाया गया
रतनपुर/वसित अली -शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में आज दिनांक 31.10.2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के रुप में मनाई गई। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे जी के द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों,प्राध्यापक, अधिकारी एवम् कर्मचारी जनों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाने के पूर्व हिंदी विभाग प्रमुख डॉ राजकुमार सचदेव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा वारदोली सत्याग्रह,स्वाधीनता मिलने पर पांच सौ से अधिक देशी रियासतों के भारत में विलीनीकरण के साहसिक कार्य और तीन रियासतों जूनागढ़, हैदराबाद, कश्मीर को भारत में विलय करने वाले प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया की इसके कारण उन्हें भारतवासियों ने लौह पुरुष की उपाधि दी है।कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर देवलाल उइके, श्रीमती शिल्पा यादव, संचालक अर्पणा गौतम की इस आयोजन के लिए प्राचार्य जी ने सराहना की, इस अवसर पर प्रोफेसर के एस पूसाम, डॉ चंदना मित्रा, डॉ श्रद्धा दुबे, डॉ के आनंद कौशिक, डॉ राजेश राय, प्रोफेसर शिव शंकर पाण्डेय,श्री राजकुमार कमलसेन, डॉ बुद्धदेव मंडल, श्रीमती प्रीति चंद्रा, प्रिंसी तिवारी, हिमांशी गुप्ता, रूपाली साव,उत्तम सिंह ठाकुर,तिलक राम कौशिक, प्रदीप कोसले, प्रकाश सोनी, सुरेंद्र भार्गव सहित विद्यार्थी जनों की उपस्थिति रही।