बिलासपुर

मां महामाया महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा दीनदयाल कॉलोनी में जगराता कार्यक्रम

Share this

मां महामाया महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा दीनदयाल कॉलोनी में जगराता कार्यक्रम

बिलासपुर/यु मुरली राव– मंगला दीनदयाल कॉलोनी में मां महामाया महिला दुर्गोत्सव समिति द्वारा आदिशक्ति, जगत जननी मां दुर्गा की पूजा भव्य रूप से की जा रही है पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है पूजा समिति की प्रमुख पूनम तिवारी एवं सभी सदस्यों की तरफ से माता जगराता का कार्यक्रम सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से प्रस्तुति दी गई भक्त रात भर माता के भजन सुनकर मंत्र मुक्त हो गए 7 स्टार के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने बताया बिलासपुर में जगह-जगह दुर्गा पंडाल में माता की पूजा अर्चना की जा रही है अनेक पंडाल से जगराता कार्यक्रम का निमंत्रण हमें मिल रहा है और हम सभी जगह समय के हिसाब से जगराता का कार्यक्रम कर रहे हैं भक्तों को माता रानी की कृपा बनी रहे सभी भक्त खुश प्रसन्न रहे यही हम माता रानी से दुआ करते हैं। निम्न हमारे गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी श्रुति नायक देवेंद्र शिव शंकर अग्रवाल जी कृष्णा तिवारी रविंद्र सिंह रितु राय मास्टर श्याम मंडल गौरव मंगलउलकर आदि अनेक गायक कलाकारों ने जगराता कार्यक्रम में अपनी मधुर प्रस्तुति दी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *