क्राइम वॉच

जिला निर्वाचन की एफएसटी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

Share this

जिला निर्वाचन की एफएसटी और पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

बिलासपुर :- थाना सिरगिट्टी क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैंड तिफरा में जिला निर्वाचन की एफएसटी टीम और सिरगिट्टी पुलिस द्वारा बस में भारी मात्रा में लोड हो रहे साड़ी मिलने पर संदेही रामखेलावन साहू पिता ओहन साहू उम्र 48 वर्ष निवासी बन्नाक चौक सिरगिट्टी के कब्जे से दो बडलों में रखा 285 नग साड़ी कीमती 2,28,000/- रुपये जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जप्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा विधान सभा चुनाव 2023 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है,जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में सिरगिट्टी थाना प्रभारी नवीन देवांगन,उप निरीक्षक कुंज बिहारी साहू,आरक्षक वीरेंद्र साहू,वीरेंद्र राजपूत,केशव मार्को,एफएसटी टीम के प्र.आर.मनीराम सोनवानी आरक्षक जयंत यादव,वेंकटेश श्रीवास का महत्वपूर्ण योगदान भी रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *