पुलिस की सघन चेकिंग-
जांच के दौरान आठ लाख रुपए बरामद
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी आचार संहिता के मद्देनजर नगर में 14 चेकिंग पॉइंट बनाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसमें कभी नगद रकम, कभी सोना, कभी शराब तो कभी साड़ी, कपड़े आदि मिल रहे हैं। इसी कड़ी में थाना सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड में लगाए गए चेकिंग पॉइंट में सीपत रोड बहतराई चौक में एक वाहन से आठ लाख रुपये नगद मिले हैं। मौके पर संबंधित व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, जिसके कारण ₹800000 को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए इस तरह की सामग्री का अवैध परिवहन हो सकता है, यही कारण है कि चुनाव आचार संहिता को देखते हुए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।