देश दुनिया वॉच

MP में चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कितने चरण में होगा मतदान

Share this

मध्यप्रदेश।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मिजोरम में सबसे पहले 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा. जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। फिलहाल, मध्यप्रदेश में बीजेपी सत्ता में है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

यहां देखें कहां, कब होगी वोटिंग, आएंगे नतीजे 

राज्यवोटिंगकितनी सीटें
मिजोरम7 नवंबर40 सीटें
मध्यप्रदेश17 नवंबर230 सीटें
छत्तीसगढ़7 और 17 नवंबर90 सीटें
राजस्थान23 नवंबर200 सीटें
तेलंगाना30 नवंबर119 सीटें

पांच राज्यों में इस बार इतने वोटर

  1. मध्यप्रदेश 5.6 करोड़,
  2. राजस्थान 5.25 करोड़,
  3. तेलंगाना 3.17 करोड़,
  4. छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़,
  5. मिजोरम 8.52 लाख।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *