क्राइम वॉच भटगांव

भटगांव पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ परिवहन करते हुए युवक को किया गिरफ्तार

Share this

भटगांव पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ परिवहन करते हुए युवक को किया गिरफ्तार

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत

भटगांव: भटगांव क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ,सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी स.उ.नि. अमृत भार्गव के नेतृत्व में कि आज दिनांक 08.10.2023 को थाना प्रभारी महोदय के हमराह स्टाफ को साथ लेकर देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था।

बस स्टैण्ड भटगांव में जरिये मुखबीर सूचना मिला की ग्राम गोरबा के महेन्द्र कुमार लहरे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने के प्रयोजन से परिवहन करते ग्राम सलौनीकला रोड तालाब के पास गिरवानी जाने वाली रोड से ग्राम गोरबा की ओर ला रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका स्थल पहूंचकर सूचना मोटर सायकल का इंतजार किया। कुछ समय बाद मोटर सायकल सलौनीकला रोड तालाब के पास गिरवानी जाने वाली रोड के पास आने पर रुकवाकर मोटर सायकल चालक से नाम पता पूछे, जो अपना नाम महेन्द्र कुमार लहरे पिता तुकराम लहरे उम्र 32 साल साकिन गोरबा थाना बिलाईगढ, जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) का रहने वाला बताया।

महेन्द्र कुमार लहरे को प्रयोजन बताकर तलाशी पंचनामा तैयार कर मोटर सायकल लाल कलर का पैशन प्लस क्रमांक CG 04 CN 8661 की तलाशी लिया। तलाशी में आरोपी महेन्द्र कुमार लहरे के पैशन प्लस के दोनों साईड में लटका कर रखें 01. 04 सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन 05 लीटर क्षमता वाली में 5-5 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर किमती 2000/रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्लस लाल कलर पुरानी इस्तेमाली कीमती 15,000/रूपये जुमला किमती 17,000/रू का मिला । आरोपी को शराब कब्जे मे रखने एवं परिवहन करने बाबत् वैध कागजात मांगा जो पेश नहीं कर सका ।आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष 01. 04 सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन 05 लीटर क्षमता वाली में 5-5 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर किमती 2000/रूपये 02 एक मोटर सायकल पैशन प्लस लाल कलर पुरानी इस्तेमाली कीमती 15,000/रूपये जुमला किमती 17,000/रू को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर दिनांक 8.10.2023 के 20.40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत भार्गव, प्र.आर. सोहन लाल रात्रे आर. 254,338,290,238 का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *