मुख्यमंत्री निवास में हो रही है प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, बची हुईं सीटों पर चर्चा
रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। कुल 90 सीटों में से लगभग 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं बची हुई 25 सीटों पर मीटिंग में चर्चा होने की संभावनाएं बताई जा रही है।दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सदस्य शामिल हुए हैं।