दुर्ग

ज़ब तक कांग्रेस की टिकट अधिकृत रूप से हाईकमान से जारी नहीं होती, मेरी दावेदारी मजबूत – देवेश मिश्रा

Share this

*ज़ब तक कांग्रेस की टिकट अधिकृत रूप से हाईकमान से जारी नहीं होती, मेरी दावेदारी मजबूत – देवेश मिश्रा*

दुर्ग – पीसीसी प्रतिनिधि एवं कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने अपने अधिकृत बयान में कहा है, कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन का कार्य अभी जारी है। चुनाव अभियान समिति, घोषणा पत्र निर्माण समिति, छानबीन समिति, सभी विधानसभा के दावेदारों का गहन विचार विमर्श कर रही है, परन्तु स्थानीय विधायक द्वारा लोगों से यह चर्चा किया जाना कि सभी उनके समर्थन में है, सर्वथा अनुचित गलत व भ्रामक है।
ज़ब तक कांग्रेस की टिकट अधिकृत रूप से हाईकमान से जारी नहीं होती, मेरी दावेदारी मजबूत है और मैं पूरी मजबूती से एक सशक्त अनुशासित कांग्रेस के सिपाही के रूप में खड़ा हूँ। किसी कार्यक्रम में साथ हो जाने, अथवा अभिवादन करने का अर्थ यह नहीं निकाला जाना चाहिए, कि कोई किसी के समर्थन में है। सभी कोंग्रेसी है,सब साथ-साथ कार्यक्रम में होते है,सबको अपनी अपनी बात पार्टी के समक्ष रखने का अधिकार है। देवेश मिश्रा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी में लगातार निस्वार्थ सेवा करते आ रहे है। पार्टी में नये नेतृत्व चेहरे को अवसर मिलना चाहिए जिसके लिए वे सबसे उपयुक्त हैं।श्री मिश्रा ने उम्मीद जताई है, कि पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निश्चित ही उनकी दावेदारी पर विचार कर अवसर देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *