शहर की बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ग्वालियर निवासी पति,सास ससुर और देवर को दहेज प्रताड़ना के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में सास, ससुर, पति एवं देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना कुछ इस प्रकार है कि ओमकार होम्स राजकिशोर नगर में रहने वाली महिला का विवाह गत 21 जनवरी 2011 को वृंदावन गार्डन बिरला नगर ग्वालियर निवासी अवधेश सिंह भदोरिया से हुआ था। सामाजिक रीति रिवाज से विवाह के बाद लगातार पति और उसके परिजनों द्वारा महिला प्रताड़ित होती रही। घरेलू बात को लेकर अक्सर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता। यहां तक की ससुराल में सास दैनिक उपयोगी सामान, खाने पीने का सामान भी छुपा कर रखती । पति, सास अक्सर मारपीट करते कई बार महिला को घर से निकाल दिया गया। दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने पर महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना बिलासपुर में की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता का प्रयास किया। काउंसलिंग और परामर्श के बाद भी जब कोई खास फर्क नहीं पड़ा तो फिर दहेज लोभी पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का अपराध पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने 498ए 506 और धारा 34 के तहत आरोपी पति अवधेश सिंह भदोरिया, ससुर कुबेर सिंह भदोरिया, सास चिंता भदोरिया, देवर देवेंद्र भदोरिया को गिरफ्तार किया है। । खास बात यह है कि यह सभी उच्च पदों पर आसीन है । अवधेश एयरफोर्स में नौकरी करता है । ससुर कुबेर सिंह भी रिटायर्ड सरकारी अधिकारी है। देवर देवेंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। घर में सब कुछ होने के बावजूद दहेज के लिए इन लोगों ने बहु को सताया, जिस कारण अब उन्हें जेल जाना पड़ा है।