प्रांतीय वॉच

विधायक रंजना साहू के कर कमलों से शहर में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Share this

धमतरी का विकास मेरी सबसे पहली जिम्मेदारी है, जिसके लिए दिन रात निरंतर प्रयास किया है – रंजना साहू

धमतरी। विधायक रंजना साहू द्वारा आदर्श आचार सहिंता लगने से पूर्व लगातार विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं,इसी कड़ी में शुक्रवार को धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया जिसमें महात्मा गांधी वार्ड में व्यायाम शाला भवन निर्माण एवं शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण, साल्हेवार पारा वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, दानीटोला वार्ड में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, हटकेश्वर वार्ड में विराजमान प्राचीन नागदेव मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य एवं साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, जोधापुर वार्ड में विराजमान आदिशक्ति मां जगदम्बा मंदिर के प्रांगण में शेड निर्माण कार्य, अम्बेडकर वार्ड में आमा तालाब के पास जिला यादव समाज भवन में आहता निर्माण, बांसपारा वार्ड में किचन शेड निर्माण, विंध्यवासिनी वार्ड में बैला बाजार के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों, मंडल पदाधिकारियों, वार्डवासियों की उपस्थिति में किया गया। वार्डों में भूमिपूजन के समय बाजे-गाजे के साथ हर्षोल्लास से विधायक का स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि धमतरी का विकास करना मेरा सबसे पहला दायित्व है,जिसके लिए निरंतर प्रयास किया है, और आगे भी निरंतर जनसेवा के लिए कार्य करती रहूंगी। नगर निगम धमतरी के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने बताया कि विधायक रंजना साहू ने विपक्ष में होने के बावजूद निगम क्षेत्र के विकास में अविस्मरणीय कार्य किया है, यह उनकी सक्रियता व उत्कृष्टता का प्रमाण है। तो वहीं शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि जिस गति से आज वार्डों में विकास कार्य हो रहा है हमारी सरकार आने के बाद इसकी रफ्तार कई गुना बढ़ेगी, विधायक ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर क्षेत्र विकास कार्य के लिए अनेक कार्य किए हैं।

निगम क्षेत्र में भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, प्रदेश यादव समाज उपाध्यक्ष भगत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, पार्षद धनीराम सोनकर, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, जिला युवा मोर्चा महामंत्री जय हिंदूजा, पार्षद हेमंत बंजारे, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, भाजपा वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण साहू, भाजपा वरिष्ठ ज्ञानीक रामटेके, शहर मंडल महामंत्री अखिलेश सोनकर, पार्षद ईश्वर सोनकर, पार्षद दीपक गजेंद्र, शहर मंडल उपाध्यक्ष दमयंती गजेंद्र, भाजपा वरिष्ठ मुकेश शर्मा, संतोषी साहू, रुकमणी सोनकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *