प्रांतीय वॉच

देवपुरा से बेन्द्री पहुच मार्ग का हुआ भूमि पूजन खैरागढ किर्षि उपज मंडी अध्यछ दशमत उत्तम जंघेल के हाथों

Share this

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी

गंडई : देवपुरा से बेन्द्री जो गंडई नगर से लगा हुआ है और ग्राम पंचायत भूर भूसी का आश्रित गांव है बेन्द्री पहुच मार्ग का खस्ता हाल था वहाँ के निवासी परेशान थे रास्ते का यह हाल है कि स्कूल कॉलेज के बच्चे को बाहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता था बरसात में तो यहाँ के लोगो का निकलना ही मुश्किल था इतनी जर्जर सड़क होगई है कि बरसात में ग्राम वासियो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ग्राम वासियो ने लगातार शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि से से अपनी मांग करते रहे और अपनी परेशानियों को बताते रहे मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं था वही ग्राम वासियों ने चुनाव बहिष्कार किया ऐलान कर दिया जब खैरागढ़ कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने सुना तो वो ग्रामवासियो से मिलने आयी और इनकी समस्यों को सुनी उस सड़क को भी देखी जिसका हाल खस्ता था ग्राम वासियों को इस बात का वादा की आप लोगों की समस्यों को ऊपर तक बात करूंगी जितनी जल्दी हो सकेगा रोड का कार्य करने की कोशिश करुँगी लगातार श्री दशमत जंघेल कलेक्टर से चर्चा करती रही और ऊपर भी सारी समस्यों की जानकारी दी जो आज अपने वादे को पूरा की और भूमि पूजन की इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ट नेता विनोद ताम्रकार गंडई किर्षि उपज मंडी अध्यक्ष संजु चंदेल उत्तम जंघेल सरपंच संघ के अध्यछ टीकम साहू पार्षद भिर्गेश यादव सरपंच लक्ष्मी हुलेश साहू गोवर्धन साहू आत्मा राम वर्मा प्रकाश साहू सभी मौजूद थे देखा जाए तो यह कार्य यहाँ की जो भी समस्या थी छेत्र की विधयाक का काम था सुनना और समस्या का समाधान करना मगर इनकी समस्यों को खेरागढ़ किर्षि उपजमंडी की अध्यक्ष ने सुनी और कलेक्टर निधि से 17 लाख 60 हज़ार की स्वीकृति करवा दी जिससे अस्थाई रोड बन जाएगी और ग्राम वासियों की समस्या भी दूर हो जाएगी बाद में यहां पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा सभी ने दशमत उत्तम जंघेल को कहा आप ने ही हमारी समस्या का समाधान किया हम लोग हमेशा आप के आभारी रहेंगे वही दशमत जंघेल ने सभी हाथ जोड़कर निवेदन की आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना वोट दे और मुख्यमंत्री भपेश बघेल को फिर से मुख्यमंत्री बनाये जो आप सभी की समस्यों को समझते है कभी भी चुनाव का बहिष्कार न करे यही आप की हमारी ताकत है हम अपना मतदान कर के अपना रहनुमा चुनते है लग भग 3 किलोमीटर की पक्की रोड की फाइल पेंडिंग में पड़ी है मंत्रालय में जल्दी ही उसे पर कार्य किया जाएगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *