रामचन्द्र देवांगन
धमतरी। पीएमजेयशवाई विभाग का एक ताजा मामला सामने आया है गौरतलब है कि सब इंजीनियर के पद के पदस्थ गिरीश सोनी द्वारा वेतन मिलने में महज कुछ दिनो का विलंब होने पर विभाग की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी बता दे की कार्यालय के सामने दिनांक 03,10,23 दिन मंगलवार को तकती लेकर धरने पर बैठ गया। जिससे रहा चलते लोगों में निश्चित रूप से संबंधित विभाग के प्रति नकारात्मक संदेश जाता है, इस संबंध में ई देवश्री मैडम से बात करने पर उन्होंने कहा कि संबंधित द्वारा बिना अल्टीमेटम दिए महज 2,4 रोज वेतन डालने में विलंब हुआ क्योंकि लगातार अवकाश था इस कारण वेतन भुगतान में विलंब हुआ संबंधित द्वारा की गई कार्य विभागीय अनुशासनहीनता के दायरे में आता है उक्त कर्मचारी के रवैए के खिलाफ़ अनुशासन हीनता की करवाही करने हेतू विभाग के बड़े अफसर के पास पत्राचार कर दिया गया है….