स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शा.विद्यालय(अंग्रेजी) एवं आदर्श बालक उ. मा.विद्यालय सरायपाली के द्वारा संयुक्त रूप से “स्वच्छता ही सेवा” का दिया संदेश
सरायपाली/स्वप्निल तिवारी – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय (सेजेस) सरायपाली एवं आदर्श बालक उच्च.माध्य.विद्यालय सरायपाली के स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से वृहद रूप में सामुदायिक सेवा कार्य हेतु “स्वच्छता ही सेवा” एक तारीख- एक घंटा अंतर्गत विद्यालय परिवार,नगर पालिका परिषद् स्टॉफ, एनसीसी,स्काउट गाइड,रेडक्रास,ईको क्लब,यूथ क्लब आदि के विद्यार्थियों एवं समर्पित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्वच्छता हेतु विद्यालय परिसर एवं निकटवर्ती न.पा.प. सरायपाली के वार्ड में स्वच्छता श्रमदान कर इस राष्ट्रव्यापी स्वच्छता महाभियान में शामिल होकर सहभागिता दी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा) एवं अध्यक्ष एसएमडीसी आदर्श बालक उ.मा.वि.सरायपाली प्रदीप गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में सबकी भागीदारी आवश्यक है साथ ही स्वच्छता को जीवन में आत्मसात करने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि शुरुआत हमेशा अपने आप से होनी चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ -साथ सामुदायिक क्षेत्रों की स्वच्छता भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने बड़ी संख्या में सेवाभाव से स्वच्छता श्रमदान हेतु शाला परिसर में उपस्थितों को देखकर सराहना करते हुए अनुकरणीय बताया। नोडल प्राचार्य जगदीश प्रसाद पटेल एवं सेजेस सरायपाली प्रभारी प्राचार्य लता साहु के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में व्याख्याता कृष्ण कुमार पाणिग्राही,रवीन्द्र कुमार पटेल, आनन्द कुमार भोई,जोगीलाल पटेल, महेश नायक,नरेश पटेल,मनोज पटेल,मीना एस.प्रकाश,सुब्रत प्रधान,दिनेश कर,साकेत रजवाड़े, प्रभारी प्रधान पाठक द्वय मनोज पटेल एवम् यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षक राजकुमार पटेल,विनोद कुमार चौधरी, श्याम सुन्दर दास,दिनेश कुमार पटेल, सुनील कुमार दास,गजानंद प्रधान,रश्मि राजा, विशिकेशन नैरोजी, प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहायक शिक्षक एल.बी.पात्रो,धनपत सिदार,भारती सिदार,नेतराम पटेल,प्रयोगशाला सहायक गुलाब चौहान,हिमाद्री प्रधान,भृत्य रामेश्वर चौहान, घसियाराम चौहान,केशव प्रसाद चौहान,गीती बरिहा,गोमती बरिहा,बेदमोती बंछोर आदि ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर श्रमदान किया। वरिष्ठ व्याख्याता के.के.पाणिग्राही द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता हेतु संकल्पित होने सबको स्वच्छता शपथ दिलाया । झाड़ू, फावड़ा,बाल्टी,डस्टबिन लेकर साफ सफाई अभियान में प्रात:10 बजे से व्याख्याता/ एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल के नेतृत्व में शाला प्रांगण की सफाई कार्य किया गया वहीं व्याख्याता महेश नायक के नेतृत्व में शाला द्वार के आसपास की साफ़ सफ़ाई किया गया वहीं एचडब्ल्यूबी स्काउटर यशवंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में समीपस्थ वार्ड में सामुदायिक रुप से साफ सफाई कर जागरूकता अभियान चलाया गया । एनसीसी,ईको क्लब स्काउट गाइड,रेडक्रास के विद्यार्थियों ने स्वच्छता स्लोगन,नारे की तख्तियां हाथों में लिए स्वच्छता संबंधी खूब नारे लगाकर वातावरण बनाकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्राचार्य जे.पी.पटेल एवं सेजेस के प्रभारी प्राचार्य लता साहु ने स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाने पर जोर देते हुए स्वच्छता संबंधी संदेश दिया और संस्था को क्लीन – ग्रीन- ईको फ्रेंडली विद्यालय के रुप में संवारने सबकी सहभागिता हेतु अपील किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन यशवंत कुमार चौधरी द्वारा किया गया।