सारंगढ़-बिलाईगढ़

नगर में पसरी गंदगी, सौंदर्यकरण हुआ था लाखों का, अब बजबजाती नालियां चिढ़ा रही अधिकारियों को

Share this

नगर में पसरी गंदगी, सौंदर्यकरण हुआ था लाखों का, अब बजबजाती नालियां चिढ़ा रही अधिकारियों को

नगर गंदगी से युक्त कही मौत को दावत देती हुई सड़क में टूटी पुल तो कही वर्षो से नाली जाम

सारंगढ़ बिलाईगढ़-एच डी महंत/
भटगांव:नवनिर्मित जिला सारंगगढ़ बिलाईगढ़ के मध्य हृदय स्थल में स्थित नगर पंचायत भटगांव का स्थिति गंदगियों से भरे होने के कारण बेहाल है।एक ऐसा भी समय था जब भटगांव लोकसभा,विधानसभा, के नाम से प्रसिद्ध था लेकिन आज के परिपेक्ष्य में उदासीन नगर पंचायत अधिकारी के कार्य के कारण नगरवासियों को भारी सफाई नाली निर्माण संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधि भी उक्त मामलो में शून्य नजर आ रहे है। नगर भटगांव में कुल 15 वार्ड है और इन वार्डो में कई वर्षो से नाली की सफाई नही की जा रही है केवल खाना पूर्ति के लिए कुछ जगहों का कभी कभार सफाई करवा दिया जाता है सफाई के अभाव में गंदगी व कई घातक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।नगर के मुख्य मार्ग के चार से पांच पुल वर्षो से टूटा पड़ा है जो कभी भी मौत का कारण बन सकता है नगरवासियों द्वारा कई बार मौखिक शिकायत किया गया है लेकिन अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, द्वारा सुधार करवाने के नाम से दिलासा देकर टाल दिया जाता है।
अभी वर्तमान में निर्मित लाखो का सौंदर्यीकरण युक्त डबरी राइस मिल के पास स्थित है व कंचन मणि केंद्र सौंदर्यीकरण युक्त डबरी से जुड़ा हुआ है लेकिन आज के स्थिति में लाखो के सौंदर्यीकरण युक्त डबरी कचरे के खान के रूप में नजर आ रहा है लोगो के देखने पर न लाखो का सौंदर्यीकरण युक्त डबरी नजर आता है और न ही कंचनमणि केंद्र केवल कचरों से भरा खान ही दिखाता है

।इसी प्रकार अभी वर्तमान में नव निर्मित लाखो रुपए व्यय करके चौपाटी निर्माण कराया गया है जिसके सामने घास फूस का जंगल जैसे नजारा देखने को मिलता है अंदर प्रवेश करने पर टूटी हुई चार से पांच क्रांकरिट कुर्सी व डिस्पोज,चिप्स,पानी पाउच,की गंदगियों का भंडार नजर आता है। यहां तक चरमसीमा तब पार हुई जब बस स्टैंड से संग्रहित कचरों को पुराने नगर पंचायत के पीछे चुपके से डाल के सुबह सुबह आग लगाते देखा गया है वही कचरों का ढेर आज विकराल रूप धारण कर लिया है व उन्ही कचरों के मार्ग से नगर के जीवनदायनी तालाब में पानी जाता है अब गंदगी से लिप्त पानी जा रहा है जिससे वर्तमान में बीमारियों से नगर वासियों के जान का खतरा होने का भय व्याप्त है।एक बात गोरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा हॉट बाजार के लिए शेड निर्माण लाखो रुपए व्यय कर दो वर्ष पूर्व बनवाया गया था जहा आज पर्यंत तक बाजार बैठा ही नहीं लेकिन आज वहा जाकर देखने पर शेड का आधे भाग का टीना गायब है व विभिन्न प्रकार के गंदगियों से भरा पडा हुआ है शेड के नीचे लोहे का दरवाजा था वह भी टूटा हुआ है कई दरवाजों का अता पता तक नहीं है। मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल के पास वर्षो से लोगो द्वारा मौखिक, लिखित शिकायत किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा केवल कार्य करवाने का आश्वासन मात्र दिया जा रहा है जबकि नगर के लोगो का समस्या दिनों दिन विकट रूप को धारण कर रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *