बिलासपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी देने क्विज प्रतियोगिता, अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ले सकेंगे भाग

Share this

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में जानकारी देने क्विज प्रतियोगिता, अटल बिहारी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ले सकेंगे भाग

बिलासपुर/कमलेश लवहात्रे (ब्यूरो चीफ) -भारतीय इतिहास में हमारे महापुरूषों स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।महात्मा गांधी का अहिंसा आंदोलन और सम्पूर्ण जीवन जानने का एनएसयूआई अवसर लेकर आया है।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध संभाग के सभी 310 कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट 2 अक्टूबर को होने वाली ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें महात्मा गांधी पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता और विजेताओं का किस तरह से चयन किया जाएगा इसकी जानकारी छात्र नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर छाबड़ा ने बताया कि ऑनलाइन क्विज के लिए 30 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 2 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा।प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क है। एनएसयूआई अटल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष राहुल हंसपाल ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य कॉलेज स्टूडेंट को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अधिक से अधिक बताना है। भारत की आजादी में उनका योगदान नई पीढ़ी जान सके। उन्होंने कहा प्रोत्साहन के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हज़ार दूसरे स्थान के लिए 51 सौ और तृतीय स्थान पर आए विजेता छात्र को 31 सौ नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेस क्लब में आयोजित कांफ्रेंस को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने भी संबोधित किया। विजेताओं का चयन करने निर्णायक मंडल का गठन करने सदस्यों ने जानकारी दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *