सरपंच योग नारायण जायसवाल ने क्षेत्र वासियों को अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं दी।
सारंगढ बिलाईगढ़- एच डी महंत/
भटगांव: विघ्नहर्ता बुद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद अब विसर्जन का दौर शुरू हो चुका है। इसी घड़ी में अनंत चतुर्दशी पर ग्राम रिकोटार के सरपंच योग नारायण जायसवाल ने क्षेत्र वासियों को अनंत चतुर्दशी की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।