शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भटगांव पुलिस ने की कार्यवाही
सारंगढ़ बिलाईगढ़: एच डी महंत/ भटगांव क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है। इसी कड़ी में अवैध रूप से शराब की तस्करी में लगे एक व्यक्ति को लगभग 14 हजार 650 रुपए के माल के साथ भटगांव पुलिस ने पकड़ा ।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिना नंबर प्लेट के स्प्लेंडर वाहन सहित आरोपी ईश्वर बघेल को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी पिछले लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लगा हुआ था। इसी सिलसिले में आज फिर सूचना मिली जिस पर धोबनीघाट पप्पू ठेला के पास से उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ईश्वर बघेल पिता स्व0 श्रीराम बघेल साकिन गिरसा, थाना सरसींवा के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, आरक्षक मिथलेश राय, नरेन्द्र चन्द्रा,रामनारायण चौहान, म.आरक्षक दिलबाई भारती एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।