भटगांव पुलिस एक्शन मोड में, एक खईवाल गिरफ्तार, नकद रकम सहित मोबाइल किया जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत/
थाना भटगांव की पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है । क्षेत्र में शराबखोरी सहित जुआ, सट्टा पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है । इसी कड़ी में थाना प्रभारी अमित भार्गव के नेतृत्व में पिछले दिनों एक खईवाल को गिरफ्त में लिया। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 11 भटगांव में रहने वाला संजय साहू अपने घर के सामने सट्टा पट्टी लगाकर जुआ खिला रहा था । सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई। यहां सारे तथ्य सही पाए गए । इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर विधिवत्त कार्रवाई की गई। आरोपी के कब्जे से अंको में रूपये दांव लगा 02. नगदी रकम 510/रूपये 03. एक नग डाट पेन 04. एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल पुरानी किमती 5,000/रू. जुमला किमती 5,510/रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।