माटी गौरव यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ दिनांक 25/09 /2023 से
दन्तेवाड़ा। यह यात्रा कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ माटी को माटी से जोड़ने की एक भावनात्मक यात्रा भी है। जिसमें मां दंतेश्वरी की पावन माटी में भारत माता की वह माटी जिसे इन्होंने अपने रक्त से सींचा इसके साथ-साथ उनके गृह ग्राम की माटी जिसमें उनकी माता, पिता सहित परिवार जनों का स्पर्श है। इनके समावेश के साथ उन वृक्षों को उनका नाम देने का प्रयास है।। इस कार्य की शुरुआत 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर की गई थी। जिसमें एक लघु वन आमोद अरणय की स्थापना की गई। जिसमें हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च वरदान देने वाले वीर शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया जाता है। बचेली की एक पथरीली और बंजर जैसी भूमि पर पौधों की देखभाल कर वृक्षों का रूप देने के प्रयास जारी है।इन वृक्षों को हमारे वीर बलिदानी शहीदों का रूप मिल सके इसके लिए ये माटी गौरव यात्रा प्रारंभ की जा रही है। जिसके प्रथम चरण में यह यात्रा मां दंतेश्वरी की पावन धरा बचेली से निकलकर शहीद धाम कारगिल जाएगी। इसके बाद इसके द्वितीय चरण की शुरुआत की जाएगी। जिसमें इन शहीद जवानों के गृह जिले की माटी लाने का प्रयास किया जाएगा। प्रथम चरण की यात्रा में माटी गौरव यात्रा के संयोजक संदीप दीक्षित, सीमा दीक्षित सहित यात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा, अमित मिश्रा ,सपना रामटेके, सुनील रामटेके, सुशील वर्मा महात्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।