पॉलिटिकल वॉच

मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ की तैयारी पूर्ण , सांसद राहुल गांधी करेंगे शुभारंभ मंत्री रविन्द्र चौबे ने लिया जायजा दिया आवश्यक निर्देश

Share this

मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ की तैयारी पूर्ण , सांसद राहुल गांधी करेंगे शुभारंभ मंत्री रविन्द्र चौबे ने लिया जायजा दिया आवश्यक निर्देश

कमलेश लवहात्रे ब्यूरो चीफ

बिलासपुर

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के भरनी परसदा गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने 25 को सांसद राहुल गांधी आ रहे हैं , जिसकी तैयारी की जायजा लेने प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रशासन को दिए।

आपको बताते चलें कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परसदा सकरी के एसडीआरएफ मैदान में विशाल आमसभा के लिए आज तैयारीयो को अंतिम रूप दिया। जिला प्रशासन द्वारा मैदान में पंडाल, स्टॉल, पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है। आईजी अजय यादव, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा भरनी में 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे ।
राहुल गांधी इस अवसर पर 524 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रूपये के 82 कार्याें का लोकार्पण एवं 104 करोड़ 5 लाख रूपये के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर परसदा में विशाल पंडाल बनाया गया है। कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे । और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।


श्री राहुल गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, चेक और वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। उनके साथ तमाम मंत्री,सांसद,विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *