युवा शक्ति कार्यक्रम में राणा होंगे मुख्य अतिथि।
बिलासपुर। कल दिनांक २४-०९-२३ रविवार को युवा शक्ति कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम बहतराई बिलासपुर संध्या ४ बजे आयोजित की गई है,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व प्रखर ओजस्वी सनातनी वक्ता मौजूद होंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के पार्श्र्व गायक अनुराग शर्मा व बॉलीवुड की मशहूर गायिका रैडनी त्यागराज अपनी प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व विशिष्ठ अतिथि प्रवीण झा ने कार्यक्रम के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य तौर से युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक होगा, मनोरंजन के साथ ज्ञान व बौद्धिक विकास के लिए ही आशुतोष राणा जी से समय लिया गया है। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम सभी के लिए लाभदायक होगा व बिलासपुर शहर के साथ पूरे राज्य के युवाओं के समर्थन से सफल भी होगा। इस कार्यक्रम में अनुशासन के लिए पास की व्यवस्था की गई है जो कि निःशुल्क होगी। आप इन नाम और नंबर से संपर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं।
तामेश कश्यप
9827976062
पवन ठाकुर
+91 831 935 4592
विशाल सिंह
+91 98939 2068
हितेस साहू
96 91 502550
संदीप साहू
+91 90988 44608