रायपुर वॉच

भूपेश सरकार का कानून पर कोई नियंत्रण नहींः साव

Share this

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने परिवर्तन यात्रा में निकलने से पहले प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस घबरा गई है। भरोसे के लिए तड़प रही है।

साव ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ। राज्य सरकार ने न्याय देने की बजाए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया।

हिन्दू समाज को प्रताड़ित करने का भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में एडिशनल एसपी ऑफिस के पास पार्किंग में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कानून का खौफ इन अपराधियों पर नहीं है। भूपेश बघेल की सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *