रायपुर वॉच

CWC बैठक में बोली शैलजा : BJP के पास ना तो नेता है और ना ही नीति

Share this

रायपुर:  कांग्रेस की 6 प्रमुख समितियो की बैठक आज राजीव भवन में हो रही  है।  जिसके लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद हैं । बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लें रहे हैं । कयास ये भी लगाए जा रहे है कि, आज शाम तक टिकट की घोषणा हो सकती है। यह बैठक शाम 7 बजे तक चलेगी जिसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा अलग-अलग अलग पदाधिकारीयो से चर्चा करेंगी। प्रबंधन ,घोषणा पत्र, संचार समेत 6 समितियों की बैठक जारी हैं।कॉंग्रेस की इस बैठक में कॉंग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए।  विदित हो कि , संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महिला आरक्षण (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) को तुंरत प्रभाव से लागू करने की मांग की थी। जिस पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि , “ये बिल महिलाओं पर अहसान नहीं, बल्कि उनका वंदन और अभिनंदन है। अगर ये बिल आज पास होता है, तो 2029 तक 33% महिलाएं सांसद बनकर आ जाएंगी। ” बीजेपी का उद्देश्य राजनीतिक फायदा लेने का नहीं है।  सरकार नियमों से काम करती है।जेपी नड्डा के इस बयान को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मेक इन इंडिया और मेक इन भारत की तरह जुमले बाजी बताया।  उन्होंने कहा कि , ये सबके मन में पहले आप (भाजपा ) ने डाला है इसकी नीव डाउट पर रखी गई  है तभी ये सवाल पूछ रहे है।  उन्होंने कहा जनता की आवाज उठाना हमारा हक है , राहुल गांधी , खड़गे जी  जनता के लिए आवाज उठा रहे हैं।  भाजपा  इनका जवाब दे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *