रायपुर वॉच

150 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में LUX कंपनी आयकर विभाग के निशाने पर

Share this

150 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में LUX कंपनी आयकर विभाग के निशाने पर

दिल्ली। देश की बड़ी टेक्सटाइल्स और इनर वियर बनाने वाली मशहूर कंपनी लक्स (LUX) के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने एक साथ पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और नई दिल्ली स्थित लक्स इंडस्ट्रीज के ऑफिस और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर दबिश दी. इसके अलावा लक्स कंपनी के प्रमोटरों के घरों पर भी छापेमारी की गई. दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING पीएम मोदी ने 70 करोड़ बहनों को दिया तोहफा, नए संसद भवन में रचा नया इतिहास: राजीव बिंदलकई दिग्गजों ने संसद में मुंगेर लोक सभा क्षेत्र का किया प्रतिनिधित्वकथित जबरन वसूली के आरोप में असम पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार: भ्रष्टाचार पर जारी कार्रवाईफ्रांसीसी महिला पर्यटक की मौत: बेन के साथ अस्मा नहीं ,बस उसकी यादें थीं और सिसकियांहाई कोर्ट कौशल विकास मामला चंद्रबाबू नायडू को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिजकतरीसराय में डेंगू के दो मरीज मिलेपतलीकूहल में युवक की हत्या, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लियापुववाड़ा अजय कुमार कहते- खम्मम एक मॉडल शहर बन गयास्नैक्स के रूप में शामिल करे मैगी से बनी ये डिश, खिल उठेंगे बच्चों के चेहरेअरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लोगों से चुनाव के दौरान ‘पैसे की संस्कृति’ से दूर रहने का आग्रह किया Home/भारत/LUX कंपनी आयकर विभाग… भारत LUX कंपनी आयकर विभाग की रडार में, 150 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप ₹243.51 Janta Se Rishta Admin22 Sept 2023 3:12 PM x दिल्ली। देश की बड़ी टेक्सटाइल्स और इनर वियर बनाने वाली मशहूर कंपनी लक्स (LUX) के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने एक साथ पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और नई दिल्ली स्थित लक्स इंडस्ट्रीज के ऑफिस और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर दबिश दी. इसके अलावा लक्स कंपनी के प्रमोटरों के घरों पर भी छापेमारी की गई. बता दें, LUX कोलकाता बेस्ड कंपनी है. अभी तक कंपनी की ओर से इस एक्शन पर कोई बयान नहीं आया है. कंपनी पर 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. इस बीच शुक्रवार को Lux Industries के शेयरों गिरावट में देखने को मिली. दोपहर 2 बजे 3.32 फीसदी गिरकर 1272 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल से लक्स कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. एक साल में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. जबकि इस दौरान इंडेक्स निफ्टी में 12 फीसदी की तेजी आई है. गौरतलब है कोलकाता बेस्ट यह कंपनी पहले बिस्वनाथ होजरी मिल्स के नाम से जाना जाता था, यह भारत की प्रमुख अंडरवियर मेकिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है. कारोबार में दबाव की वजह से LUX कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ा है. कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 64 फीसदी फिसल गया था. आंकड़ों के अनुसार कंपना का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 51.5 करोड़ रुपये से घटकर 18.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आय 567 करोड़ रुपये से घटकर 523 करोड़ रुपये रह गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *