!!खुटाघाट डेम के ग्राम जाली साईड पहाड़ी में मिली महिला की लास कि शिनाख्त शिव कुमारी मरार के रूप में हुई
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर आज खुटाघाट बांध की पहाड़ी ग्राम जाली के अंतर्गत आने वाले मरघट क्षेत्र की झाड़ियों मे अज्ञात महिला की लाश देखी गई थी
बताया जा रहा है कि गांव के चरवाहे ने मवेशी चराने खुटाघाट के इस पहाड़ी पर गया हुआ था पहाड़ी के झाड़ियां के बीच से बदबू आ रही थी पास में जाकर देखा तो वहां पर किसी अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई थी जो की सडी गली लाश होने की वजह से बदबू आ रही थी जिसकी सूचना उन्होंने गांव के सरपंच को दी गांव के सरपंच ने कोटवार के साथ मिलकर रतनपुर थाने में इसकी रिपोर्ट की, जिस पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई
रतनपुर पुलिस महज कुछ ही घंटे में अज्ञात महिला की शिनाख्त शिवकुमारी मरार पति महेत्तर मरार उम्र 45 वर्ष ग्राम भादा कछार थाना पाली के रूप में की है परिजनों के द्वारा बताया गया है कि महिला घर से 11, 9 ,2023 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पाली थाना में की गई थी। प्रथम दृष्टि में मामला संदेहास्पद लग रहा है। फिलहाल आगे की कार्यवाही के लिए रतनपुर पुलिस जुटी हुई है।