रायगढ़। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रायगढ़ की एक्सिस बैंक शाखा ढ़िमरापुर मार्ग पर सुबह 8.45 के करीब 5-6 नकाबपोश युवकों ने बैंक मैनेजर के जांघ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। एक्सिस बैंक से करोड़ रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर डीआईजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस कप्तान सदानंद कुमार एएसपी संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी दीपक मिश्रा, फारेंसिक टीम सहित के साथ बैंक पहुंचे और वायरलेस से चारों ओर पुलिस को सचेत कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैंक के भीतर उपस्थित लोगों को कमरे में बंद कर दिए और मैनेजर से लाकर की चाबी मांगे। मना करने पर चाकू से जांघ पर वार करने के बाद करीब 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की रकम और भी बढ़ सकती है।