प्रांतीय वॉच

डोगरगढ पुलिस एवं प्रशासनिक टीम की सूझबूझ से सामाजिक बहिष्कार के विवाद का हुआ निराकरण

Share this

रवीन्द्र मुदिराज। राजनांदगांव (छत्तीसगढ वाच)। पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों को कानूनो के प्रति जन जागरूकता एवं जमीन संबंधी व आपसी वाद विवादों का निराकरण हेतु थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। डोगरगढ टीआई रामाअवतार धुव ने बताया कि आवेदक भगत बंजारे पिता श्याम लाल बंजारे निवासी कुम्हडाटोला के द्वारा जातिगत गाली गलौच गांव से बहिष्कार किये जाने हेतु जिला दण्डाधिकारी राजनांदगांव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी डोंगरगढ़ एवं थाना डोंगरगढ़ को शिकायत आवदेन प्रेषित किया गया था।जमीन विवाद के मुद्दा को लेकर ग्राम पटेल के बीच में विवाद हुआ था। इसके चलते ग्रामीणो द्वारा हुक्का पानी व गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुये उक्त शिकायत आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए बीते दिवस तहसीलदार एल-बी नगर डी-के- साहू के साथ ग्राम कुम्हडाटोला में ग्रामीणों एवं पीड़ित पक्ष के मध्य मीटिंग रखा गया ।जिसमें पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा सूझबझ दिखाते हुये प्रकरण की मामले को समझ कर आपस में दोनो पक्षो के बीच समझौता कराया । दोनो पक्षों के मध्य प्रशासन के द्वारा निकाले गये निर्णय से सभी संतुष्ट हुए । और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *