रायपुर वॉच

डीएसपी से एडिशनल एसपी पद में पदोन्नति पर नेहा को एसपी ने लगाया अशोक स्तंभ का बैज

Share this

राजनांदगांव(छत्तीसगढ वाच) ।विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ 2-11/दो-गृह/रापुसे/2023 के माध्यम से कुल 19 डी.एस.पी. को पदोन्नत किया गया ।जिसमें जिला राजनांदगांव में डी.एस.पी. (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू) एवं एस.डी.ओ.पी. डोंगरगांव के पद पर पदस्थ 2014 बैच की डीएसपी श्रीमती नेहा वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई है। बीते दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना द्वारा नेहा वर्मा के कंधों पर अशोक स्तंभ का बैज लगाया गया ।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू) श्रीमती पद्मश्री तंवर उपस्थित रही। श्रीमती नेहा वर्मा 2014 बैच की डी.एस.पी. हैं जो जिला बिलासपुर, रायगढ़, नायायणपुर के बाद जिला राजनांदगांव में पदस्थ रही ।उनका 09 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही चेलेंजिंग रहा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ कोरोनाकाल में भी उनके द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई। जिला राजनांदगांव में आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. में कार्य करते हुए उन्होंने महिला एवं बालकों के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कई मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करवाया साथ ही जिले में चलाये गये नशामुक्ति अभियान ‘‘निजात’’ और महिला सुरक्षा व घरेलू हिन्सा से बचाव हेतु ‘‘अभिव्यक्ति एप्प’’ के प्रचार प्रसार में भी उनकी अहम भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *