राम दर्शन पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन।
पिथौरा/ स्वप्निल तिवारी- बच्चों के मन में सांस्कृतिक विविधता और समझ के विकास हेतु रामदर्शन पब्लिक स्कूल में समस्त विद्यार्थियों के लिए गुरुद्वारा की यात्रा का प्रावधान रखा गया जिसके अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियां एवं शिक्षक शैक्षणिक भ्रमण हेतु पिथौरा के गुरुद्वारे पहुंचे वहां जाने से पूर्व सभी बच्चों ने वहां के परंपरा के अनुसार अपने सिर पर रुमाल एवं दुपट्टा ढका एवं पूर्ण अनुशासन के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका तत्पश्चात वहां पाठ पूजा में शामिल होकर शांति का अनुभव प्राप्त किया सिख धर्म के गुरु ज्ञानी जी ने विद्यार्थियों को अपने धर्म के इतिहास मूल सिद्धांतों और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही बच्चों के मन में उठ रहे सवालों का भी जवाब मिला। बच्चों ने बहुत ही प्रसन्नता एवं शांति का अनुभव प्राप्त किया इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्म के प्रति ज्ञान एवं सम्मान का भाव जागृत करना तथा उन्हें अनेकता में एकता की पहचान कराना है यह आयोजन संस्था प्रमुख समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।