रायपुर। मुंबई में कुछ दिन पहले हुए हत्या मामले में एक नया मोड़ आया है। मुंबई में छत्तीसगढ़ निवासी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. बेरहमी के साथ उसी की फ्लैट में कत्ल कर दिया था. उसकी खून से सनी लाश पुलिस ने फ्लैट से बरामद की.
आरोपी-
एयर होस्टेस रूपल ओगरे-


एयर होस्टेस रूपल ओगरे
एयर होस्टेस रूपल ओगरे
इस वक्त खबर आ रही है कि मामले में गिरफ्तार आरोपी ने लॉकअप में अपने पैंट से फांसी लगा ली है. आरोपी का नाम विक्रम अटवाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.