सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के तीस सीटों पर सिंगल नाम पीसीसी तक पहुँचे ……
रायपुर।कांग्रेस ने जिस तरह से इस बार टिकट वितरण की प्रक्रिया अपनाई थी उसके बाद छोटे नेताओं और कारकर्ताओं ने अपने नाम भेजे थे ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि इस बार पार्टी मौक़ा देगी उसके मुताबिक कांग्रेस के तीस सीटों पर सिंगल नाम पीसीसी तक पहुँच है। इनमे सीएम बघेल के अलावा विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर और कई वरिष्ठ विधायकों के सिंगल नाम ऊपर भेजे गए है। इसके आलावा पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल भेजे गए है।
सूची👇
इन नेताओं के सिंगल नाम भेजे गए ऊपर
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश यादव, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव