ग्राम पंचायत मादन में वजन त्यौहार और पोषण माह का किया गया शुभारंभ
कोरबा /पाली|/ सुरेंद्र सिंह ठाकुर -ग्राम पंचायत मादन में वजन त्यौहार और पोषण माह का शुभारंभ किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी आंगनवाड़ियों का यह कार्यक्रम सम्मिलित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र खाल्हेपारा में आयोजित किया गया।वजन त्यौहार का उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। आंगनबाडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर उनका पोषण स्तर (बौनापन तथा दुर्बलता) का माप किया जाएगा।
यह अभियान चलाकर बच्चों का वजन, ऊंचाई मापकर उनकी उम्र के आधार पर कुपोषण का आंकलन किया गया।पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि
बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक होता है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिल पाती है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें पौष्टिक आहार जरूर दें। पौष्टिक आहार से बच्चों में शारिरिक और मानसिक विकास होता है।इस उपलक्ष्य में जनपद सदस्य श्रीमती योगलक्ष्मी मरावी, ग्राम पंचायत मादन की सरपंच श्रीमती शकुंतला देवी, उपसरपंच सुशील जगत आ बा. कार्यकर्ताएंसेवती,संतोषी,कमला,रुपकुंवर,ललिता,सहायिकाएं,हितग्राही महिलाएं बच्चे समुदाय के अन्य लोग शामिल हुए।
इस दौरान पोषण माह के कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण रैली निकाली गई।, स्वस्थ्य बालक बालिका प्रतियोगिता, सास बहू सम्मेलन, पोषाहार व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण प्रश्नावली का आयोजन भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया।